राजेश दुबे
देश में सूचना प्रौद्योगिकी का प्रचार प्रसार बढ़ने के बाद सोशल मीडिया से जुड़े विभिन्न प्लेटफॉर्म पर देश वाशियो की सक्रियता भी बढ़ी है । आज करोड़ों लोग सोशल मीडिया से जुड़ कर ना सिर्फ अपने विचारो का आदान प्रदान करते है बल्कि इसके जरिए रोजगार भी प्राप्त कर रहे है ।
सोशल मीडिया से आज शायद ही कोई अछूता है । हर चीज की कुछ अच्छाई होती है तो कुछ बुराई भी उसी प्रकार से सोशल मीडिया की भी कुछ अच्छाई है तो कुछ बुराई भी ।सोशल मीडिया के जरिए जहा विचारो का आदान प्रदान बढ़ा उसी प्रकार आपसी रिश्तों में इसके जरिए कड़वाहट भी आईं है ।
विगत दिनों हुई कई ऐसी घटनाएं इसका उदाहरण है कि सोशल मीडिया में उड़ी अफवाह के बाद शहर को आग के हवाले कर दिया गया ।वहीं अच्छाई भी सामने आई कि चाहे वो बाढ़ हो कोरोना हो या फिर किसी बीमार को इलाज हेतु आर्थिक सहायता चाहिए या फिर ब्लड कि जरूरत हो सोशल मीडिया पर किए गए आव्हान पर लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और मदद पहुंचने का कार्य किया है ।
लेकिन सोशल मीडिया पर अब एक नए ट्रेंड ने जन्म ले लिया है वो है विरोध का ट्रेंड । सोशल मीडिया के यूजर अब सड़क पर उतर कर , धरना प्रदर्शन के जरिए विरोध ना करके सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाल रहे है । फिल्म का विरोध हो या फिर किसी राजनेता का अपनी मांग मनवाने के लिए देश की युवा पीढ़ी ने नया जरिया चुन लिया है वो है डिसलाइक ।
सवाल उठता है कि विरोध का यह तरीका कितना कारगर सिद्ध होगा ।हाल के दिनों में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद महेश भट्ट द्वारा बनाई गई फिल्म सड़क 2 का टेलर रिलीज किया गया जिसके बाद एक मुहिम चलाई गई और 12 मिलियन से अधिक लोगों ने उसे डिसलाइक कर अपना विरोध जताया ।
इससे पहले एक समाचार चैनल आजतक को अनफॉलो करने कि मुहिम चलाई गई और देखते देखते लाखो लोगो ने इस चैनल के आधिकारिक वेबसाइट को अनफॉलो कर दिया ।वहीं सबसे नया मामला है प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के रविवार को किए गए “मन कि बात “के यूटयूब प्रसारण पर जिसका विरोध JEE,NEET की परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग को लेकर किया गया और कहा जा रहा है कि छात्रों की मांग को अनसुनी कर देने की वजह से किसी ने ऐसा किया और देखते ही देखते करीब 5 लाख लोगों ने प्रसारण को डिसलाइक कर दिया है ।
सड़क 2 के टेलर के बाद यह सबसे अधिक डिसलाइक किया जाने वाला यूट्यूब वीडियो बन चुका है । विरोध के इस नए तरीके से कितना लाभ होगा यह तो भविष्य के गर्भ में है ।लेकिन इस नए ट्रेंड ने मजबूत पकड़ तो बना ही लिया है जिस पर अब सभी को विचार करने की जरूरत है ।