Search
Close this search box.

तेज रफ्तार कार की ठोकर से युवक की हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट : निसार अहमद

बहादुरगंज थाना क्षेत्र में सुबह सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई ।घटना थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाई वे 327ई पर समेसर चौक के नजदीक की है ।जहा सिलीगुड़ी की दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े युवक को ठोकर मार दिया जिससे युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई ।स्थानीय लोगो के मुताबिक बलेनो कार सवार मुजफ्फरपुर जा रहे थे ।

मृतक युवक की पहचान आजाद आलम पिता माजिद के रूप में हुई है ।हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट है ।लोगो ने बताया की युवक हाल ही में पर्व मनाने घर आया था और पत्नी भी गर्भवती है ।वही दुर्घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और कारवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे ।

स्थानीय लोगो ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है ।घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष अभिनव परासर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और कारवाई का भरोसा देकर जाम हटवाया ।इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया है और अग्रतर कारवाई में जुट गई है।

तेज रफ्तार कार की ठोकर से युवक की हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम

× How can I help you?