बहादुरगंज नगर पंचायत बोर्ड की बैठक आयोजित,कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


बहादुरगंज (किशनगंज)प्रतिनिधि

नगर पंचायत बहादुरगंज के सभागार में मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन की अध्यक्षता में नगर पंचायत मासिक बोर्ड की बैठक आहूत की गई, उप मुख्य पार्षद सहित नगर पंचायत बहादुरगंज के सभी पार्षदों ने बैठक में लिया भाग।

बैठक में मुख्य रूप से शहर के खराब पड़े हाई मास्क लाईट की मरम्मती, श्मशान घाट का निर्माण, रजिस्ट्री आफिस स्थित पार्क का जिर्णोद्धार, नल जल योजना के तहत मिनी प्लांट लगाना सहित कई अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा।

बैठक में मुख्य रूप से मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन, उपमुख्य पार्षद गोसिया बानों, कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर्रहमान, नगर पार्षद बन्टी सिन्हा, शितुल सिन्हा, बिरेंद्र ठाकुर, संजय भारती, अबू सालिम, आफताब आलम, असरारुल हक, राजू हरिजन, तमन्ना बेगम, सुनिता देवी, शमां प्रवीण, कनीय अभियंता मो शादान, प्रधान लेखापाल फुल कुमार राय, इस्तेहार आलम सहित अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।

बहादुरगंज नगर पंचायत बोर्ड की बैठक आयोजित,कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

error: Content is protected !!