रक्तवीर भावेश जालान के सहयोग से थैलीसीमिया पीड़ित 10 साल के हर्षवर्धन बोन मैरो ट्रांसप्लांट हेतु मुंबई हुए रवाना 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

किशनगंज जिले के बहादुरगंज निवासी  अवधेश कुमार  अपने थैलीसीमिया पीड़ित 10 साल के पुत्र हर्ष वर्धन को नई जिंदगी देने के लिए 6 साल की बेटी सानवी कुमारी (बोन मैरो डोनर) के साथ मुंबई रवाना हुए। मालूम हो की किशनगंज ब्लड डोनर के संस्थापक ब्लड मैन के नाम से मशहूर भावेश जालान के नेतृत्व में अभी तक बच्चे को रक्त और सारी सुविधाएँ दी जा रही है । भावेश जालान के नेतृत्व में बच्चे को बोन मैरो ट्रांस्प्लांट के लिए मुंबई रवाना किया गया। जिसके लिए माता पिता ने भावेश और उनकी टीम का आभार जताया है ।गौरतलब हो की बीते कई सालो से भावेश जालान थेलेसिमिया पीड़ित बच्चो को गोद लेकर उन्हें रक्त मुहैया करवा रहे है। 

भावेश जालान ने कहा की हमारी क़ोशिश आगे भी बनी रहेगी ।उन्होंने और उनकी टीम ने बच्चे के सफल बोन मैरो ट्रांसप्लांट हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है ।उन्होंने बताया की इस कार्य में मां ब्लड सेंटर पटना के संस्थापक मुकेश हिसरिया पेरेंट्स एसोसिएशन थैलासेमिक यूनिट ट्रस्ट मुंबई एवं  भारत सरकार और कोल इंडिया लिमिटेड की थैलिसिमिया बाल सेवा योजना के तहत मदद के साथ साथ डॉ शांतनु सेन,ज्योति टंडन का सहयोग प्राप्त हुआ है ।वही डॉक्टर शेखर जालान किशनगंज ब्लड डोनर्स के अन्य सदस्यों ने बच्चे के उत्तम स्वास्थ्य हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है ।

रक्तवीर भावेश जालान के सहयोग से थैलीसीमिया पीड़ित 10 साल के हर्षवर्धन बोन मैरो ट्रांसप्लांट हेतु मुंबई हुए रवाना