रिपोर्ट : रितेश रंजन
बारसोई प्रखंड के करणपुर पंचायत अंतर्गत, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिर्जापुर के बच्चों को मिड डे मिल में कच्चा अड्डा दिया गया जिसे लेकर बच्चे परेशान हो उठे। यही नहीं बच्चो ने बताया की स्कूल में 11:00 बजे ही छुट्टी कर दिया जाता है।एक तरफ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बच्चो की उपस्थिति को लेकर सख्त है वही दूसरी तरफ खुले आम नियमो का उलंघन यहां हो रहा है।
कच्चे अंडे के विषय में जब विद्यार्थियों से बात की गई तो , उन्होंने कहा कि महीने में यह पहली बार अंडा मिला है ।और वह भी कच्चा, इस विषय पर जब रसोइया से बात हुई तो, रसोइया ने कहा कि हेड मास्टर का कहना है कि, कच्चा अंडा ही देना है।
11:00 बच्चों को छुट्टी दे देने के मामले में हेड मास्टर से बातचीत करने पर उन्होंने कहा की भीषण गर्मी को देखते हुए बच्चे को 11:00 बजे छोड़ देता हूं ।
Post Views: 124