डेस्क :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक बार फिर जोरदार हमला किया है ।तेलंगाना के करीमगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शाहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे की 5 उद्योगपति’, ‘अंबानी’, ‘अडानी’…लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी, अडानी को गाली देना बंद कर दिया है…क्यों?
उन्होंने कहा की मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्हें अडानी, अंबानी से कितना माल उठाया है? काला धन के बोरे भर के रुपए मारे हैं? कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना ‘प्राप्त’ हुआ है?
पीएम मोदी ने आगे कहा की करप्शन कांग्रेस-BRS का कॉमन कैरेक्टर है।ये दोनों एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं।लेकिन, बैकडोर से दोनों एक ही करप्शन सिंडिकेट का हिस्सा हैं।
Post Views: 395