किशनगंज/ प्रतिनिधि
मगंलवार को जिलाधिकारी तुषार सिंगला द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित जिला स्थापना प्रशाखा के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी के द्वारा जिला स्थापना प्रशाखा में संधारित विभिन्न पंजियो का संधारण, कर्मियों की उपस्थिति, इत्यादि का जांच किया गया तथा सभी कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने का निदेश दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा वहां संधारित संचिका पंजी, अनुक्रमणिका पंजी, पत्र प्रेषण पंजी, जनशिकायत पंजी, भंडार पंजी,रोकड बही,सेवा पुष्त पंजी,अवकाश पंजी, लॉग बुक,आगत पंजी, निर्गत पंजी, आवंटन पंजी आदि का विस्तारपूर्वक निरीक्षण किया गया।
उल्लेखनीय है की कार्यालय में पदस्थापित नियमित कर्मियों के विवरण की जानकारी हेतु सेवा इतिहास पंजी संधारित है, जिसमें कर्मी से संबंधित सभी विवरण यथा जन्म तिथि नियुक्ति तिथि वेतन वृद्धि की तिथि, सेवानिवृत होने की तिथि, लेखा परीक्षा उत्तीर्णता तिथि, स्थायी / अस्थायी पता आदि अंकित होती है।
जिला स्थापना कार्यालय के निरीक्षण के समय स्थापना उप समाहर्ता एवं सभी कर्मी कर्तव्य पर उपस्थित थे।गौरतलब हो कि जिलाधिकारी द्वारा नियमित तौर पर विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण तथा कार्यों का अनुश्रवण किया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार के विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें।
