ExclusiveNews:बीएसएफ जवानों ने बांग्लादेशी घुसपैठिए को किया गिरफ्तार,प्रतिबंधित सामान बरामद 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चंद्रा 

भारत बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा में तैनात जवानों द्वारा तस्करो के साथ साथ घुसपैठियों के खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है ।उसी क्रम में गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए किशनगंज सेक्टर के अंतर्गत बीएसएफ की 152 बटालियन की बीओपी बाराबिला के सीमा प्रहरियों ने ग्राम भैरोस्थान के सामान्य क्षेत्र में विशेष

जांच अभियान चलाया जिसमे जवानी को बड़ी सफलता मिली है ।बीएसएफ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि  02 व्यक्ति मोटरसाइकिल पर संदिग्ध रूप से घूम रहे थे। बीएसएफ पार्टी ने उन्हें रुकने के लिए ललकारा, लेकिन दोनों भैरोस्थान गांव की ओर भागने लगे ।जिसके बाद एक को जवानों ने खदेड़ कर दबोच लिया।गिरफ्तार बांग्लादेशी की पहचान मोहम्मद हारून (28 वर्ष) पुत्र लियाकत अली, गांव-अलियाडांगी (खैरबारी), पीएस-बलियाडांगी, जिला-ठाकुरगांव (बांग्लादेश) के रूप में हुई है ।जवानों द्वारा जब तलाशी ली गई तो उसके पास से 

 फेंसेडिल-28 और मोबाइल फोन-01 बरामद हुआ।

पकडे गए बांग्लादेशी नागरिक ने खुलासा किया कि वह 12 साल पहले सिलीगुडी के अज्ञात इलाके के माध्यम से दलाल की मदद से बांग्लादेश से भारत में अवैध रूप से सीमा पार कर आया था। वह अवैध रूप से भारत में विभिन्न स्थानों पर रहा और पानीपत में श्रमिक के रूप में काम किया। भारत में रहने के दौरान उसने सजना पुत्री मोहम्मद साबिर निवासी ग्राम-डांगीबस्ती, थाना-गोलपोखर, (उतर दिनाजपुर) से शादी कर ली है।

 उसने आगे खुलासा किया कि एक कूरियर के रूप में भारत से बांग्लादेश तक फेंसेडिल की तस्करी की। यह खेप फारूक निवासी ग्राम-चिरायिगडी, (बांग्लादेश) को सौंपी जानी थी।पकडे गए बाग्लादेशी नागरिक को जब्त सामान के साथ पीएस गोलपोखर को सौंप दिया गया है।

ExclusiveNews:बीएसएफ जवानों ने बांग्लादेशी घुसपैठिए को किया गिरफ्तार,प्रतिबंधित सामान बरामद 

error: Content is protected !!