बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से 01 बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बीएसएफ की कारवाई में 25 मवेशी ,553 बोतल फेंसिड्रिल जब्त

सागर चंद्रा/किशनगंज

भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों के द्वारा तस्करो के साथ साथ घुसपैठियों के खिलाफ़ लगातार कारवाई की जा रही है। उसी क्रम में जवानों को बड़ी सफलता मिली है ।उत्तर दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के किशनगंज सेक्टर के अंतर्गत 72 बटालियन बीएसएफ के बीओपी परियाल के सर्तक सीमा प्रहरियों ने 01 बांग्लादेशी नागरिक (मानसिक रूप से विक्षिप्त) को पकडा, जब वह अनजाने में बांग्लादेश से भारत की सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था।

तलाशी लेने पर उसके पास से 115 बांग्लादेशी टका बरामद हुआ।पकडे गए विकृत दिमाग के बांग्लादेशी व्यक्ति को सद्भावना के तौर पर फ्लैग मीटिंग के माध्यम से बीजीबी को सौंप दिया गया।बीएसएफ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की बीएसएफ महानिरीक्षक सूर्यकांत शर्मा के नेतृत्व में सीमा पर जवान मुस्तैदी से तैनात है ।

वही बीते दो दिनों में
उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के अधीन बटालियनो के सीमा पहरियों ने अपने अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाया।

राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 25 मवेशी, 553 बोतल फेंसिडिल और अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किया गया । जब्त किये गये सामान की कुल कीमत 8,20,577/-रूपये आंकी गई है ।जब्त सामानों को सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरियों ने उस समय जब्त किया जब तस्कर इसे भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे।

बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से 01 बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!