बिहार : कोरोना के 2163 नए मरीज मिले ।

SHARE:

पटना/डेस्क

बिहार में कोरोना के 2163 नये मरीज मिले है ।बुधवार को स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में कोरोना के अब 21814 सक्रिय मरीज है ।

मालूम हो कि पटना में कोरोना के 339 नये मामले आये सामने वहीं पूर्वी चंपारण में 132,अररिया में 117,सारण में 97 नये केस,मुजफ्फरपुर में 124, मधुबनी में 97, पूर्णिया में 93, किशनगंज में 48 नये मामलों के साथ साथ अन्य जिलों में मरीज मिले है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई