किशनगंज /प्रतिनिधि
लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित हो चुकी है।इसी माह ईद पर्व है। चैत नवरात्र भी शुरू हो रही है।लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में कराये जाने, ईद पर्व व चैती दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने लेकर सतर्कता अपेक्षित है।थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में विशेष रूप से चौकसी बरतेंगे।इसके लिए थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में सतर्क रहेंगे। यह निर्देश सोमवार को अपने पहले क्राइम मीटिंग में एसपी सागर कुमार पुलिस सभागार भवन में थानाध्यक्षों को दे रहे थे।
एसपी ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव व पर्व मनाए जाने को लेकर अपने अपने थाना क्षेत्रों में सुरक्षा के इंतजाम करेंगे।चुनाव की तिथि घोषित होते ही आचार संहिता भी लागू हो चुकी है।आचार संहिता उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जानी है।एसपी ने कहा कि ईद पर्व को लेकर प्रत्येक थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक आयोजित की जानी है।एसपी ने कहा कि थाना आने वाले फरियादियों के साथ बेहतर व्यवहार करें।
सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्कता बरतेंगे।प्रत्येक दिन अपने अपने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाए। शराब तस्करी पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चेक पोस्टों में चेकिंग अभियान चलाया जाना है।क्राइम मीटिंग में लंबित कांडों की समीक्षा की गई।
समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि का निर्देश दिया गया। क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ गौतम कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर,अदिति सिन्हा, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार,दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुमेश कुमार,ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार,कोचाधामन थानाध्यक्ष राजा,गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार,अरराबारी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, महिला थानाध्यक्ष विनीता कुमारी, पाठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार आदि मौजूद थे।