टेढ़ागाछ/किशनगंज। मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में शनिवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।जहां वर्ग एक से पाँच तक के सभी बच्चों को प्रगति पत्र दिया गया।इस मौके पर बच्चों के माता पिता एवं अभिभावकों आमंत्रित किया गया था।इस समारोह में विद्यालय के वर्गवार प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान प्राथमिक विद्यालय भाग कजलेटा में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों के साथ अविभावक, विद्यालय शिक्षा सीमित के सभी सदस्य, सभी शिक्षक, शिक्षिका व ग्रामीणों ने भाग लिया।
समारोह उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।वहीं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के उपरान्त विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष विद्यानंद पुरी द्वारा वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।प्रधान शिक्षक चंदन कुमार ने विद्यालय से संबंधित सभी प्रकार के प्राप्त होने वालों सुविधाओं पर चर्चा किया और उससे संबंधित जानकारी दी। उन्होंने सभी अभिभावकों से बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने की अपील की।इस मौके पर सभी अतिथि व स्कुली बच्चे एवं शिक्षक मौजूद थे।