किशनगंज /प्रतिनिधि
भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की जी कंपनी दिघलबैंक द्वारा दिघलबैंक बाजार से एक संदिग्ध बांग्लादेशी व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं. एसएसबी के वरीय पदाधिकारी तथा अन्य जांच एजेंसी के अधिकारियों द्वारा पकड़े व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. एसएसबी 12वीं वाहिनी के कमाडेंट बरजीत सिंह को गुप्त सूचना मिली थी की नेपाल के रास्ते से एक बांग्लादेशी दिघलबैंक बाजार में प्रवेश किया है.
इस सूचना के आधार पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम बनाया और दिघलबैंक बाजार से उस बांग्लादेशी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सफीकुल आलम के रूप में हुई है। उसके पास से करीब नौ प्रकार के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड कसीनो कार्ड सहित न्यू जर्सी अमेरिका का ड्राइविंग लाइसेंस सहित विभिन्न प्रकार के कार्ड पाए गए हैं.जांच के दौरान उसके पास से एक अमेरिकन डॉलर कुछ नेपाली करेंसी सहित नेपाल का भी एक कार्ड पाया गया है.गौरतलब हो की हाल के दिनों में किशनगंज से सटे भारत नेपाल बॉर्डर के अलग अलग बीओपी से कई विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी हो चुकी है ।
सफीकुल की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दिया है।सूत्रों की माने तो वह बांग्लादेशी व्यक्ति पिछले 17 वर्षों से अमेरिका में रह रहा हैं. जांच एजेंसी यह पता कर रही है कि अमेरिका में रहने वाला व्यक्ति नेपाल के रास्ते से सीमावर्ती क्षेत्र भारत क्यों प्रवेश किया हैं।