फारबिसगंज /बिपुल विश्वास
रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर आगामी 16 अप्रैल को निकलेगी फारबिसगंज में भव्य जुलूस जिसे लेकर रविवार को फारबिसगंज महावीर चौक मंदिर के प्रांगण में रामनवमी शोभायात्रा समिति की बैठक आयोजित की गई ।
बैठक की अध्यक्षता नगर के मुख्य पार्षद श्री बीना देवी ने किया वही रामनवमी शोभा यात्रा कार्य हेतु एक विशेष कार्यालय का उद्घाटन मंदिर के प्रांगण में विधि सम्मत पूजा पाठ के साथ नारियल फोड़कर विधायक श्री मंचन केसरी एवं नगर के मुख्य पार्षद श्री बीना देवी ने किया ।
शोभायात्रा को भव्य रूप देने के लिए व सफल बनाने हेतु बैठक में कई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई, समिति के सदस्यों ने बताया की विगत कई वर्षों से श्री रामनवमी शोभायात्रा के बैनर तले फारबिसगंज शहर में शोभायात्रा निकाली जाती है जो हर साल की तरह इस वर्ष भी श्री रामनवमी शोभायात्रा के बैनर तले एक साथ एक एकत्रित होकर सभी राम भक्त नगर भ्रमण को निकलेगी ।
उद्घाटन समारोह में उपस्थित विधायक श्री विद्या सागर केसरी उर्फ मंचन केसरी, नगर के मुख्य पार्षद बीना देवी, रजत रंजन शाह, रजत सिंह, मनोज जायसवाल, लक्ष्मी रंजन, शिवानी सिंह, नीलिमा साह, मंजू देवी, रानी देवी, मंजू साह, पूनम सिंह,बादल बजरंगी, छोटू शाह, प्रेम केसरी, प्रसनजीत चौधरी, अनुपम सागर, मनोज सोनी, बिट्टू शाह, कालू साह, सूरज चौधरी, सोनू पासवान, संजय रजक, के के भगत, अमित सिंह, रवि शंकर यादव, शिवम शाह, जानू मंडल, संजय तालुकदार, अंकित गुप्ता, राजा दास, रॉकी ठाकुर, अमित निराला सहित अन्य लोग मौजूद थे