किशनगंज /प्रतिनिधि
शुक्रवार को टाउन थाना में आगामी होली पर्व को लेकर शक्ति समिति की बैठक आयोजित की गई ।बैठक में थाना अध्यक्ष संदीप कुमार ,अंचलाधिकारी राहुल कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।बैठक में अधिकारियों के द्वारा सभी से शांति पूर्ण माहौल में सौहार्द पूर्वक त्योहार मानने की अपील की गई। अंचलाधिकारी राहुल कुमार ने कहा की होली का त्योहार आपसी भाई चारे का त्योहार है और सभी से आग्रह है की शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मिल जुल कर मनाए।
उन्होंने कहा की जिले की गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखना हम सभी का कर्तव्य है ।जबकि थाना अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा की पुलिस प्रशासन की हुडंगियों पर पूरी नजर रहेगी और विधि व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालो पर पुलिस सख्ती से कारवाई करेगी ।उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है और सभी को नियमो का पालन करते हुए सावधानी पूर्वक त्योहार मानना है ।इस मौके पर पार्षद जमशेद आलम, पार्षद प्रतिनिधि अरविंद मंडल, टूकटूक सरकार सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे ।