किशनगंज :12 कार्टून नेपाली शराब व एक बाइक जब्त एक युवक गिरफ्तार भेजा जेल

SHARE:

टेढ़ागाछ/किशनगंज।मनोज कुमार

टेढ़ागाछ प्रखंड के भोरहा पंचायत स्थित इंडो नेपाल सीमा के नजदीक टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत भोरहा गांव के कच्ची सड़क पर रविवार की शाम 12 वीं बटालियन पैकटोला बीओपी के एसएसबी व टेढ़ागाछ पुलिस के संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान में नेपाली देसी ब्रांड के 12 काटून नेपाली शराब के साथ एक बाइक जब्त किया गया है।इसके साथ एक कारोबारी को भी धर दबोचा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक का नाम राम कृष्ण मंडल पिता शिवानंद मंडल थाना पलासी जिला अररिया का रहने वाला बताया जा रहा है। गिरफ्तार युवक व जब्त शराब एसएसबी ने टेढ़ागाछ पुलिस को सौप दिया है।

एसएसबी ने बताया मौके पर एसएसबी व पुलिस को देखकर कारोबारी युवक इस शराब फेंककर बाइक लेकर भागने के फिराक में था तभी सीमा सशस्त्र बल की जवानों ने भारत नेपाल बॉर्डर पर खदेड़कर दबोच लिया।कारोबारी युवक व जब्त शराब एवं बाइक टेढ़ागाछ थाना लाया गया।

थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने बताया कि बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत संबंधित युवक पर प्राथमिकी दर्ज कर युवक को मेडिकल के उपरांत किशनगंज न्यायक हिरासत भेज दिया गया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई