अररिया /बिपुल विश्वास
अररिया पुलिस ने बंधन बैंक कर्मी से हुए लूटकांड का सफलता पूर्वक उद्बेदन कर लिया है।मालूम हो की बीते 22 फरवरी को बंधन बैंक की शाखा फारबिसगंज से फुलकाहा बंधन बैंक ब्रांच के शाखा प्रबंधक अपने तीन अन्य साथी के साथ बारह लाख रूपया नगद लेकर टाटा इंडिगो कार से फुलकाहा ब्रांच जा रहे थे उसी दौरान रामपुर ओवर ब्रिज के आगे पावर हाउस के पास एन एच 57 पर बाईक सवार
अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था ।जिसके बाद फारबिसगंज थाना कांड संख्या-139/24 दिनांक-22.02.24 धारा-394 भा०द०वि० अंकित किया गया था। कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।
छापामारी टीम के द्वारा बंधन बैंक फारबिसगंज एवं बंधन बैंक से घटनास्थल लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया साथ ही अररिया सिलीगुड़ी , दालखोला सहित अन्य स्थानों पर छापेमारी की गई ।जिसमे अररिया एवं पुर्णिया पुलिस के संयुक्त छापामारी में मास्टर माइंड मो जावेद को इस घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसकी निसंदेही पर दीपक कुमार मंडल, साकिन मझुआ, मो० शाहजहाँ मंसूरी,सोनू कुमार पासवान, मो० जावेद को गिरफ्तार किया गया है। वही पुलिस के द्वारा घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक ,तीन मोबाइल फोन के साथ ही साथ लूट के रुपए से खरीदी गई बाइक जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए है और पिस्टल जब्त किया गया है। इस कांड के उद्भेदन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खुसरु सिराज,पुलिस निरीक्षक राघवेन्द्र कुमार सिह थानाध्यक्ष फारबिसगंज थाना, पुलिस निरीक्षक अरविन्द कुमार थानाध्यक्ष ट्रैफिक थाना अररिया, पुलिस निरीक्षक अजीत कुमार प्रभारी तकनिकी शाखा अररिया, पुलिस अवर निरीक्षक रौनक कुमार अपर थानाध्यक्ष फारबिसगंज थाना,परिक्ष्मान पुलिस अवर निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार सिह फारबिसगंज थाना, सिपाही नीरज कुमार, सिपाही रोहित कुमार शामिल रहे है ।