किशनगंज /सागर चन्द्रा
अग्नि शमन विभाग के द्वारा मंगलवार को प्रभारी अग्निशमन पदाधिकारी विजेंद्र कुमार के नेतृत्व में साप्ताहिक जागरूकता अभियान के तहत शहर के डे मार्केट,पश्चिम पल्ली ,मस्तान चौक में मॉक ड्रिल के माध्यम से आग से बचाव की जानकारी दी गई ।इस दौरान नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया और बताया गया की कैसे आग लगने पर त्वरित कारवाई करते हुए बड़े नुकसान से बचा जा सकता है।
अग्निशमन अधिकारी विजेंद्र कुमार ने बताया की शहर के दफ्तरी होटल, रेडियंट अस्पताल और पेट्रोल पंप पर जागरूकता अभियान चला कर इन संस्थानों में कार्यरत कर्मियो को आग से बचाव की जानकारी दी गई ।
उन्होंने बताया की आगे भी विभाग के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि आग से होने वाले जान माल की क्षति को कम किया जा सके ।
Post Views: 446