किशनगंज :खाद का कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर डीएम डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देश पर थाना में मुकदमा दर्ज करने हेतु दिया गया आवेदन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देश पर जिला कृषि पदाधिकारी ने बहादुरगंज और कोचाधामन थाने में दर्ज करवाई प्राथमिकी

कालाबाजारी करने वालो में हड़कंप

मामला दर्ज कर पुलिस करवाई में जुटी

किशनगंज/संवादाता

जिले में उर्वरक की कालाबाजारी करने वालो पर प्रशासन सख्त हो चुकी है  ।जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देश पर जिला कृषि पदाधिकारी ने बहादुरगंज एवं कोचाधामन थाने में कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर  मुकदमा दर्ज करने हेतु  आवेदन दिया है  ।

जिसके बाद खाद की कालाबाजारी करने वालो में हड़कंप मच गया है ।मालूम हो कि प्रशासन को लगातार खाद की तस्करी और कालाबाजारी की सूचना मिल रही थी ।जानकारी के मुताबिक जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश द्वारा टॉप 20 खाद क्रेताओं की सूची के आधार पर एक जांच दल का गठन दिनांक 17 अगस्त को किया गया था ।

जांच दल के द्वारा बहादुरगंज और कोचाधामन में जांच के दौरान अनियमितता पाई गई ।जांच के दौरान यह पता चला है कि किसान ने मात्र 3 बोरी खाद खरीदा ।लेकिन दुकानदार के द्वारा मशीन में हेराफेरी करके 3 बोरी खाद खरीदने वाले किसान आवेद आलम को 245 बोरी खाद की बिक्री दिखा दी गई ।

इसी तरह का खेल अन्य किसानों के साथ भी किया गया ।जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा थाना में दिए गए आवेदन के मुताबिक मेसर्स गोल्डन ग्रीन स्टोर ,सोंथा ,कोचाधामन ,दुकानदार अबसार आलम ,मेसर्स किसान खाद बीज सेंटर , बालूबाड़ी,वीरपुर ,बहादुरगंज के दुकानदार अबू शमा के साथ साथ किसान खाद बीज भंडार झिंगाकटा,बहादुरगंज दुकानदार कमरूजम्मा के ऊपर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने हेतु आवेदन दिया गया है ।

किशनगंज :खाद का कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर डीएम डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देश पर थाना में मुकदमा दर्ज करने हेतु दिया गया आवेदन

error: Content is protected !!