फारबिसगंज विधायक मंचन केसरी ने सदन पटल पर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से रखा ,सरकारी नौकरी में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

फारबिसगंज विधायक मंचन केसरी ने बिहार विधान सभा के बजाय सत्र के शून्यकाल में फारबिसगंज विधान सभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के साथ साथ अन्य मांगों को प्रमुखता से उठाया है।

विधायक ने शून्यकाल के दौरान  बिहार राज्य में शिक्षक भर्ती परीक्षा सहित दूसरे प्रतियोगी परीक्षाओं में अन्य राज्यों के भांति सम्पूर्ण बिहार के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य को देखते हुए सरकारी नौकरी में डोमिसाइल नीति लागू करने एवं दूसरे राज्यों के परीक्षार्थियों को केवल 10% आरक्षण देने की मांग की है साथ ही 

अररिया जिला अंतर्गत फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन अररिया रेल लाइन के प्रस्तावित खवासपुर रेलवे स्टेशन से फारबिसगंज जंक्शन को जोड़ने के लिए एक नए रेल संपर्क लाइन का निर्माण हेतु रेल लिंक का सर्वेक्षण कराकर निर्माण करने की दिशा में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने की मांग की है ।

वही उन्होंने अड़राहा पंचायत के वार्ड संख्या 02 में कजरा नदी पर पुल निर्माण की मांग । फारबिसगंज प्रखंड के हलहलिया पंचायत के वार्ड संख्या 01 बजरंगबली मंदिर चौक से स्कूल चौक तक तक जाने वाली कच्ची सड़क के पक्कीकरण एवं पनार नदी में पुल निर्माण कराने की मांग |फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के जोगबनी नगर परिषद के मुख्य सड़क से रेलवे लाइन पार जोगबनी उपस्वास्थ्य केंद्र तक एवं मुख्य सड़क से रेलवे लाइन पार +2 उच्च विद्यालय जोगबनी तक एवं फारबिसगंज नगर परिषद् के ज्योति मोड़ सब्जी पट्टी से रेलवे पार ज्योति सिनेमा हाल तक जाने वाले मार्ग में फुट ओवरब्रिज ब्रीज निर्माण की मांग है ।जबकि ध्यानाकर्षण के दौरान उन्होंने बिहार राज्य के मतदाता सूची में दो या दो से अधिक नाम के व्यक्तियों एवं मृत व्यक्तियों के नाम को विशेष अभियान चला कर हटाने की मांग के साथ साथ  फारबिसगंज विधानसभा सहित राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्र के नहरों एवं नहरों से निकलने वाले माईनर पर अवैध अतिक्रमण को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग और अररिया जिला अंतर्गत फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन अररिया – गलगलिया रेल लाइन के प्रस्तावित खवासपुर रेलवे स्टेशन से फारबिसगंज जंक्शन रेलवे स्टेशन  को जोड़ने के लिए  एक नए रेल सम्पर्क लाइन का निर्माण हेतु रेल लिंक का सर्वेक्षण कराकर निर्माण कराने की दिशा में केंद्र सरकार से पत्राचार करने की ओर  सरकार का ध्यान आकृष्ट करने की मांग की है ।

विधायक ने  खैरखां टावर चौक के बगल से समौल हाट जाने वाली सड़क के सुरहा धार पर पुल निर्माण की मांग ।मुसहरी पंचायत के वार्ड संख्या 02 के बाबुलाल महादलित विद्यालय से डूमरलाल मेहता के घर होते हुए सैफन महादलित टोला तक जाने वाली सड़क कच्ची के कालीकरण मजबूतीकरण के साथ जल निकासी हेतु दोनों ओर नाला निर्माण की मांग |

 ढोलबज्जा पंचायत के वार्ड संख्या 04 स्थित आदर्श पुस्तकालय ढोलबज्जा के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण करवाने की मांग को प्रमुखता से सदन पटल पर रखा है ।

फारबिसगंज विधायक मंचन केसरी ने सदन पटल पर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से रखा ,सरकारी नौकरी में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग 

error: Content is protected !!