Search
Close this search box.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जम्मू में 32 हजार करोड़ से अधिक लागत की विभिन्न योजनाओं का करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क :प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को जम्मू का दौरा करेंगे।प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की प्रधानमंत्री लगभग 11:30 बजे, मौलाना आज़ाद स्टेडियम, जम्मू में आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में 32,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्‍यास करेंगे।

मालूम हो की  ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम, नागरिक बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं। अपने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर के लगभग 1500 नवनियुक्‍त सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति आदेश वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री ‘विकसित भारत विकसित जम्मू’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जम्मू में 32 हजार करोड़ से अधिक लागत की विभिन्न योजनाओं का करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास 

× How can I help you?