टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
शनिवार को टेढ़ागाछ प्रखंड में नव पदस्थापित अंचल अधिकारी प्रिय रंजन को टेढ़ागाछ सीओ का पदभार मिला है।वहीं निवर्तमान सीओ अजय चौधरी को सम्मानित कर विदाई दी गयी।ज्ञात हो कि निवर्तमान सीओ अजय चौधरी का स्थानांतरण बेगूसराय सदर अंचल में हुआ है। टेढ़ागाछ में नए सीओ के रूप में प्रिय रंजन ने पदभार संभाल लिया है। नए सीओ को बीडीओ गन्नौर पासवान व कालपीर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार दास व अंचल कर्मियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया है।
वहीं निर्वतमान सीओ अजय चौधरी को भी बुके देकर सम्मान के साथ विदाई दी गयी। नव पदस्थापित सीओ ने कहा कि समय पर कार्यों का निष्पादन, दाखिल खारिज, भूमि संबंधी विवादों का निष्पादन उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने आम लोगों से सहयोग का आग्रह किया। इस दौरान निवर्तमान सीओ अजय चौधरी भी मौजूद थे।
बीडीओ गनौर पासवान, मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार दास राजस्व कर्मचारी अजय कुमार सिंह, धनंजय कुमार, संजीत कुमार,पवन कुमार, मुस्ताक आलम,अंचल नाजिर अशोक कुमार मंडल,अरुण कुमार, संजीत कुमार,आशीष सिंह, राजा कुमार,नरेश कुमार मंडल, मो० मजहर आदि मौजूद थे। मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार दास ने कहा कि तत्कालीन सीओ अजय चौधरी के कार्यकाल को टेढ़ागाछ प्रखंड के लोग लंबे समय तक याद रखेंगे। इस दौरान उन्होंने राजस्व अधिकारी नजमुल हसन को भी सम्मनित कर विदाई दी।उन्होंने बताया की तबादला अररिया जिला के जोकी हाट में अंचल अधिकारी में पद पर हुआ है। इस मौके पर सीओ अजय चौधरी के साथ – साथ राजस्व कर्मचारी व लिपिक को भी समारोहपूर्वक विदाई दी गयी।

























