बिहार : कोरोना के मामलों में आई कमी ,24 घंटे में 1227 नए मरीज मिले

SHARE:

पटना /डेस्क

बिहार वाशियो के लिए खुश खबरी है ।क्योंकि लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच सोमवार को स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक मरीजों कि संख्या में कमी आई है ।मालूम हो कि बिहार में कोरोना के 1227 नये मामले  सामने आए हैं ।

जिसके बाद अभी बिहार में कोरोना के 24318 एक्टिव मामले मौजूद ।मालूम हो कि पटना में कोरोना के सबसे ज्यादा 225 नये मामले आये है वहीं पूर्वी चंपारण में 68,भोजपुर में 49,सहरसा में 65,रोहतास में 44 पश्चिमी चंपारण में 51 नये मामले के साथ साथ कटिहार में 33,किशनगंज 13, अररिया 13 एवं पूर्णिया में 36 सहित अन्य जिलों में नए मरीज मिले है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई