किशनगंज /प्रतिनिधि
शुक्रवार को शिया समुदाय के द्वारा शहर के देवढ़ी इमाम बाड़ा से मातम जुलूस निकाला गया। जुलूस में महिला पुरुष, बच्चे सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए ।मालूम हो की सफर ए गुरबत के मौके पर यह मातम जुलूस निकाला गया ।इस दौरान सभी या हुसैन या हुसैन का नारा लगाते दिखे ।
शिया धर्मगुरु सरवर इमाम कुम्मी ने बताया की आज ही के दिन इमाम हुसैन ने मदीने से करबला तक का सफर शुरू किया था ताकि इस्लाम धर्म को बचाया जा सके और अमन कायम किया जा सके। उन्होंने कहा की इसी याद में आज अलम जुलूस निकाला गया है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 147