Search
Close this search box.

लोकसभा चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिला पदाधिकारी श्री तुषार सिंगला के निदेशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव से संबंधित किशनगंज और कोचाधामन प्रखंड के सेक्टर पदाधिकारीयों की बैठक बुधवार को किशनगंज जिला सभागार में आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता श्री अनुज कुमार द्वारा किया गया l सेक्टर पदाधिकारीयों को निदेशित किया गया कि वे आवंटित मतदान केन्द्र का भ्रमण कर न्यूनतम मूल भूत सुविधा की जाँच कर दो दिनो के अन्दर एएमएफ संबंधी प्रतिवेदन सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी – सह – प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराए ।

सेक्टर पदाधिकारियों को डिस्पैच सेंटर बाजार समिति से मतदान केन्द्रो तक पहुंचने का रूट चार्ट तैयार करने का तथा सम्बद्ध मतदान केन्द्रो पर किस प्रकार के वाहन से पहुँचा जा सकता है, को चिन्हित करने का निदेश दिया गया। जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में वोटर टर्न आउट के आधार पर आगमी लोक सभा 2024 हेतु वोटर टर्न आउट निर्धारित किया गया है l निर्धारित वोटर टर्न आउट के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक स्वीप कार्यक्रम गतिविधियों के संचालन हेतु स्वीप प्लान की मांग की गई है। सेक्टर पदाधिकारी को भेद‌य और क्रिटिकल मतदान केन्द्र को चिन्हित करने हेतु क्षेत्र भ्रमण करने का भी निदेश दिया गया।

लोकसभा चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक आयोजित

× How can I help you?