Search
Close this search box.

एसएसबी जवानों ने 51केजी गांजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया नरपतगंज पथरदेवा एसएसबी के जवानों ने 51 किलो गाजा के साथ एक व्यक्ति को धर दबोचा,पूछताछ के बाद किया पुलिस के हवाले।

अररिया से अरुण कुमार की एक रिपोर्ट

सोनापुर पंचायत अंतर्गत जिमराही गांव के समीप बी समवाय कंपनी फुलकाहा एसएसबी कैंप के अधीनस्थ पथरदेवा कैंप के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल टीम के सहयोग से बड़ी कार्रवाई करते हुए 51 किलो गाजा के साथ एक व्यक्ति को घर दबोचा, अन्य दो व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर मक्का खेत के सहारे भागने में सफल रहा।

यह कार्रवाई बुधवार कि अहले सुबह समय करीब 01:30 बजे भारत नेपाल सीमा से सटे 500 मीटर भारतीय क्षेत्र के जिमराही गांव के समीप की गई है। जप्त गाजा व गिरफ्तार व्यक्ति को पथरदेवा कैंप लाया गया, जहां फुलकाहा कैंप के सहायक सेनानायक आनंद सिंह भंडारी के द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम प्रमोद कुमार यादव पिता स्व०उपेंद्र यादव ग्राम जिमराही,पंचायत सोनापुर,थाना बथनाहा,जिला अररिया का निवासी बताया है।

सहायक सेनानायक ने पूछताछ के बाद कागजी कार्रवाई करते हुए बथनाहा थाना पुलिस को सुपुर्द किया। गिरफ्तार प्रमोद यादव ने अपने बयान में बताया कि गाजा नेपाल से लेकर भारतीय क्षेत्र के जिमराही गांव में सड़क किनारे जमा करके, रखतें है वहाँ से बाहर का व्यापारी वाहन से किसी और जगह ले जाता। हम उसका नाम नहीं जानते हैं। हम मजदूर हैं। अन्य भागे गए दो लोगों के संबंध में कहा दूसरे गांव का था, हम नहीं पहचानते हैं।

इस अभियान में एसएसबी जवानों में पथरदेवा कैंप प्रभारी एसआई अमर संग जटेजा, तथा हेड कॉन्स्टेबल बी पी शिवा कुमार,जोरा नीलेश, शिभम राम,राकेश कुमार साह,के अलावे कॉन्स्टेबल बाँदा काना, आदि जवान शामिल थे। सीमा क्षेत्र में लगातार एसएसबी द्वारा की गईं कार्रवाई से भय का माहौल है।मिली जानकारी के अनुसार जप्त गाजा की मूल्य भारतीय बाजारों में करीब 5 लाख आंका जा रहा है। वहीं पुलिस के द्वारा इस तस्करी में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।

एसएसबी जवानों ने 51केजी गांजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

× How can I help you?