किशनगंज: बाल मंदिर विद्यालय में अतिरिक्त शुल्क वसूली से नाराज एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने किया हंगामा

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

शहर के प्रसिद्ध बाल मंदिर विद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया ।इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बाल मंदिर विद्यालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मनमानी नहीं चलने देने की बात कही ।


कार्यकर्ताओ का आरोप है की विद्यालय में लेट फाइन और री एडमिशन के नाम पर 1000 रुपए की वसूली की जा रही है जो की पूरी तरह गैरवाजिब है ।अभिभावकों ने कहा की तीन महीने तक अगर शुल्क जमा नहीं किया जाता तो उसके बाद 1000 रुपए फाइन वसूला जा रहा है ।


वही शिकायत मिलने के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप भी विद्यालय पहुंचे नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने विद्यालय प्रबंधन से बात की और तुरंत नियम को बदलने की मांग की गई ।वही मैनेजमेंट कमेटी ने हंगामा बढ़ने के बाद नियम में बदलाव करने की बात कही है।

प्रिंसिपल अंकिता जैन ने कहा की जो भी समस्या उत्पन्न हुई है उसका समाधान निकाल लिया जाएगा। इस मौके पर अमित मंडल,दीपक चौहान,मृत्युंजय कुमार,
अमित कौशिक सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई