किशनगंज /प्रतिनिधि
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत किशनगंज पहुंचे। श्री पाठक का गुरुवार देर रात्रि देर रात्रि में किशनगंज पहुंचने पर डीएम तुषार सिंगला ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया ।वही शुक्रवार को उन्होंने चकला स्थित डायट सेंटर का जायजा लिया जहा वो प्रशिक्षु शिक्षकों से हुए रूबरू हुए ।इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षु शिक्षकों से फीडबैक प्राप्त किया ।वही उन्होंने डायट सेंटर में इंफ्रास्ट्रक्चर को और सुधारने पर जोर दिया ।वही उन्होंने कहा की सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बच्चो का नियमित विद्यालय आना प्रारंभ हुआ है ,जो काफी प्रसंशनीय है।
उन्होंने डायट में प्रशिक्षुओं से फीडबैक लेने के क्रम में शिक्षा विभाग के प्रयास पर जानकारी दी। उन्होंने आगामी शिक्षक नियुक्ति टीआरइ 3 और 4 जल्द प्रारंभ करने की बात कही है। वही उन्होंने कई विद्यालय का निरीक्षण किया । सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय बस्ताकोला,कोचाधामन में अपर मुख्य सचिव पहुंचे।विद्यालय के प्रधानाध्यापक से पठन पाठन पर जानकारी लिया तथा बच्चो से कई जानकारियां ली।
डेरामारी विद्यालय में निरीक्षण के दौरान एमडीएम को लेकर शिकायत मिलने पर रसोइया का वेतन बंद करने का आदेश दिया उनके द्वारा गया। जबकि मध्य विद्यालय स्कूल बाभनगामा के प्रधान शिक्षक के गायब मिलने और स्कूल का संचालन सही से नहीं होने पर सभी टीचरों की सैलरी पर रोक लगाने के आदेश दिया गया साथ ही प्रधान शिक्षक के खिलाफ कारवाई का जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश दिया गया ।
वही उत्क्रमित मध्य विद्यालय,मोहनमारी का भी निरीक्षण किया गया। यहां उन्होंने एमडीएम को भी देखा तथा विद्यालय में बच्चो की उपस्थिति और शिक्षा के स्तर का अवलोकन किया। श्री पाठक ने बच्चो को निशुल्क परीक्षा गाइड प्रदान करने का निर्देश दिया है साथ ही जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला को विद्यालयों का लगातार अनुश्रवण करने का निर्देश दिया है।इस दौरान डीएम तुषार सिंगला,जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार व अन्य मौजूद रहें।