किशनगंज :आदिवासी समुदाय की बैठक आयोजित,बाल विवाह और शराब बंदी कानून को लेकर किया गया जागरूक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया/इरफान

पोठिया प्रखंड के बुधरा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 9 हाई स्कूल आदिवासी गांव में मांडेर मांझीथान पोठिया के सचिव राजेश किस्कू के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई।आयोजित बैठक में उपस्थित आदिवासी समुदाय के लोगों को शराब नहीं बनाने,शराब नहीं पीने व बेचने तथा लागू शराबबंदी नियमों का पालन करने इस प्रकार बाल विवाह पर रोक लगाए जाने आदि को लेकर जागरूक किया गया।पोठिया प्रखण्ड के बुधरा पंचायत के हाई स्कूल आदिवासी टोला में राजेश किस्कू की अगुवाई में आयोजित बैठक में दर्जनों आदिवासी समुदाय युवाओं ने भाग लिया।

बैठक में श्री किस्कू ने उपस्थित युवाओ को जागरूक करते हुए कहा की हमारे आदिवासी समाज मे कुछ ऐसे लोग हैं जो शराब बनाने एवं शराब बेचने का असमाजिक काम कर रहें है।जो कानून के नजर में भी गैर कानूनी कार्य है तो वहीं सभ्य समाज के लिए कलंक है।शराब पीना एक ऐसी आदत है जो परिवार में कलह व अशांति फैलाता है।तथा व्यक्ति को अपराधिक चरित्र वाला व्यक्ति भी बना देता है।

शराब पीने,बनाने तथा बेचने के धंधे से हमारे बच्चों पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है।इसलिए यह अवैध धंधा से बाज आये और अपने परिवर तथा समाज की विकास में योगदान दें।वहीं राजेश किस्कू द्वारा बाल विवाह पर भी लोगों को जागरूक किया गया।उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हमारे आदिवासी समाज में कुछ ऐसे भी परिवार है जो अपनी लड़के लड़कियों की कम उम्र में शादी रचा देती है,जो एक तरफ कानून के नजर में अपराध है तो दूसरी ओर ऐसा कर हम लोग अपने बाल-बच्चीयों की भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

तो वहीं उनके स्वस्थ दम्पत्तियों की खुशहाल जीवन से भी हम लोग जानबूझकर जोखिम उठा रहे हैं।बाल विवाह कानूनी अपराध है।इसलिए अपनी बालक-बालिकाओं का विवाह 21 से 22 वर्ष की उम्र में कराये।इस मौके पर अमरनाथ सोरेन,देव सोरेन,मुंशी सोरेन,शिवलाल मुर्मू ,अमीन मुर्मू, संतोष किस्क,शिवलाल सोरेन, कुटु बास्की,राम सोरेन,रवि मुर्मू,लाला सोरेन,गणेश मुर्मू,रमेश मुर्मू,सहित अन्य मौजूद रहें।

किशनगंज :आदिवासी समुदाय की बैठक आयोजित,बाल विवाह और शराब बंदी कानून को लेकर किया गया जागरूक