Search
Close this search box.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर प्रतिशोध की राजनीति करने का लगाया आरोप,नीतीश को बताया रंग बदलने वाला नेता,टीएमसी पर भी भड़के

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कांग्रेस नेता ने टीएमसी पर न्याय यात्रा का पोस्टर फाड़ने का लगाया आरोप

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने टीएमसी पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा का पोस्टर फाड़ने का बड़ा आरोप लगाया है ।उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की सिलीगुड़ी और जलपाई गुड़ी में टीएमसी के द्वारा हमारे पोस्टर फाड़े गए बावजूद इसके लोगो ने काफी गर्मजोशी से राहुल गांधी का स्वागत किया और आगे मुर्शिदाबाद और मालदा में इसी तरह का स्वागत होगा उन्हें उम्मीद है ।उन्होंने असम के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा को असम के मुख्यमंत्री से खूब प्रचार मिला।

वही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाया है । किशनगंज के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत बूढ़ी मारी में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की मोदी सरकार के दो भाई ईडी और सीबीआई हमने बार बार कहा है और यह होना ही है ।उन्होंने कहा की यह प्रतिशोध की राजनीति का प्रतीक है की अपने विरोधियों के ऊपर ईडी,सीबीआई को छोड़ देते है ।उन्होंने कहा की जिनके पीछे छोड़ना चाहिए उनको अपने वाशिंग मशीन में डाल देते है और वो साफ सुथरे निकलते है और इसका एक मिसाल असम के मुख्यमंत्री है।

श्री जयराम रमेश ने कहा की लालू यादव से ईडी की पूछताछ होना ही था और झारखंड के मुख्यमंत्री को भी परेशान करने की कोशिश की जाएगी क्योंकि आगे हम झारखंड में प्रवेश करेंगे और राज्य में एक बड़ी रैली भी होगी ।लेकिन हम डरे नहीं है और एकजुट होकर ईडी और सीबीआई के खिलाफ लड़ते रहेंगे ।वही उन्होंने केंद्र सरकार पर जातीय जनगणना की रिपोर्ट प्रकाशित नहीं करने का आरोप लगाया ।

श्री जयराम रमेश ने कहा की मनमोहन सरकार के दौरान 2011 में जो जनगणना की गई थी उस रिपोर्ट को सरकार ने प्रकाशित नहीं किया था ।उन्होंने कहा की सभी दलों ने जातीय जनगणना करवाए जाने की मांग की लेकिन प्रधान मंत्री ने चुप्पी नही तोड़ा। उन्होंने कहा की आज प्रधानमंत्री जबाव दे क्योंकि एनडीए में वही व्यक्ति शामिल हुए है जिन्होंने बिहार में जातीय जनगणना करवाया है ।

सीएम नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर उन्होंने कहा की यह दुर्भाग्यपूर्ण है हालाकि पहले भी उन्होंने ऐसा किया था और इनके रंग बदलते रहते है ।उन्होंने कहा की नीतीश कुमार के जाने से इंडिया गठबंधन के नेताओ में कोई चिंता नहीं है और बिहार की जनता भी खुश है। पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह,सांसद डॉ जावेद आजाद,शकील अहमद खान सहित अन्य नेता मौजूद थे।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर प्रतिशोध की राजनीति करने का लगाया आरोप,नीतीश को बताया रंग बदलने वाला नेता,टीएमसी पर भी भड़के

× How can I help you?