किशनगंज /प्रतिनिधि
मंगलवार को दौला पंचायत में नव निर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल,विधायक हाजी इजहार अस्फी,डीडीसी स्पर्श गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। मालूम हो की पंचायत सरकार भवन के निर्माण से ग्रामीणों को छोटे छोटे कार्यों के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा ।
उद्घाटन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने कहा की त्रि स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था का पंचायत सरकार बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है ।उन्होंने कहा की ग्राम कचहरी और आरटीपीएस काउंटर का भी संचालन अब यही से होगा। वही विधायक हाजी इजहार अश्फी ने कहा की काफी कठिन परिस्थितियों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण हुआ है ।
उन्होंने कहा की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिले यही सरकार की मनसा है। जबकि विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण होने के बाद उसमे ताला लग जाता है जबकि इसका निर्माण गरीबों के सपनो के साकार करने के लिए करवाया गया है। उन्होंने व्यवस्था में सुधार किए जाने पर बल दिया और कहा की इस सरकार भवन का सही लाभ लोगो को मिले यही उनकी अपेक्षा है ।इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष नुदरत महजबी, नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान,हबीबुर रहमान, अखलाकूर रहमान सहित अन्य लोग मौजूद थे।