किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लीग सत्र 2023-24 ए डिवीजन का आज तीसरा मुकाबला रुईधासा मैदान किशनगंज में आर्यन क्रिकेट क्लब बनाम हलीम चौक फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के बीच 35-35 ओवरों का खेला गया। टॉस समाजसेवी एवं क्रिकेट प्रेमी प्रमोद कुमार पप्पू ने उछाला।।
इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव प्रवेज आलम गुड्डू उपाध्यक्ष तारीक इकबाल संयुक्त सचिव वीर रंजन संयोजक गणेश साह भी मौजूद थे । एच एफ सी सी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर मात्र 89 रन ही बना सकी जिसमें मिराज ने 17 रन एंव अमन ने 16 रनो का योगदान दिया वहीं आर्यन क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए दिपु ने 3 एवं नितिश ने 2 विकेट हासिल किया। 90 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर्यन क्रिकेट क्लब ने 4 विकेट के नुकसान पर 15 ही ओवर मै आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया।जिसमे अमित कुमार सोनु ने 34 रन अमर सहनी ने 21 रन बनाए ।
वहीं एच एफ सी सी कि ओर से गेंदवाजी करते हुए जिशान ने 2 विकेट एंव जियाऊल ने 1 विकेट हासिल किया। 3 विकेट लेने वाले आर्यन क्रिकेट क्लब के दीपू को मैन ऑफ द मैच चुना गया मैन ऑफ द मैच दीपू को क्रिकेट प्रेमी एंव समाज सेवी मुन्ना राशिद ने मेडल पहना कर सम्मानित किया। आज के अंपायर राजकुमार डोगरा एवं नवजेश प्रतीक जबकि स्कोर गौरव कुमार थे ।वही मैच के संयोजक गणेश साह थे।