किशनगंज :डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित,कार्यों की हुई समीक्षा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिलाधिकारी,तुषार सिंगला की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में आयोजित की गयी। बैठक में डीएम द्वारा विभागवार समीक्षा की गई।तकनीकी पदाधिकारियों के कार्यो की समीक्षा के क्रम में सभी कार्यपालक अभियंता के दायित्व व कार्यो और उपलब्धि की समीक्षा किया गया।


समीक्षा के क्रम में विभिन्न कार्य प्रमण्डल के द्वारा जो भी भवन का कार्य पूर्ण हो गया है उसे जल्द ही हस्तान्तरण करने का निदेेश दिया गया। बताया गया कि मुख्यमंत्री शहरी नली – गली पक्कीकरण योजना के अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य सड़‌को पर पड़े गढ्ढे का मरम्मति कार्य पूर्ण हो गया है, शेष बचे वार्डों का कार्य जल्द पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

नगर के सौंदर्यकरण हेतु सर्वे कराया जा चुका है, आवश्यकता अनुसार स्ट्रीट लाइट खरीदी जा रही है। अलता – बरबट्टा पथ के 15 वी किलो मीटर में पुल एवं पहुंच पथ का निर्माण एवं टेढ़ागाछ प्रखण्ड अन्तर्गत बहादुरगंज – टेढ़ागाछ पथ के 21 वे km में (4×16.00M) आकार का पुल निर्माण का कार्य मार्च 2024 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
बताया गया कि नगर परिषद, किशनगंज अंतर्गत खेल भवन के पीछे चिल्ड्रन पार्क का निर्माण कार्य टेडर में है ।इस टेंडर कार्य को पूर्ण कर जल्द कार्य शुरू करने का निदेश दिया गया।


इस बैठक में जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, एलएइओ,ग्रामीण कार्य,जिला योजना पदाधिकारी एवं इससे संबंधित अन्य पदाधिकारीगण/ कर्मी उपस्थित थे।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित,कार्यों की हुई समीक्षा