पौआखाली (किशनगंज)रणविजय
पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनू बुधवार को पौआखाली थाना का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्हें थाना पुलिसबल के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक थाना परिसर की साफ सफाई और रख रखाव का बारीकी से निरीक्षण शुरू किया। पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में निर्मित सिपाही बैरक का भी निरीक्षण किया साथ ही परिसर में लगे फूल पौधों एवम साफ सफाई देखकर काफी संतुष्ट हुए।
विभिन्न कांडों से जुड़ी फाइलों के अवलोकन के दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष रंजन यादव को विभिन्न कांडों में बरामद वर्षों से थाना परिसर में जब्त पड़े मोटर वाहनों की नीलामी का आवश्यक दिया निर्देश दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक ने थाना में स्टेशन डायरी, लंबित कांडों के ससमय निष्पादन, दर्ज कांडों में फरार वारंटियों की शीघ्र गिरफ्तारी, कुर्की सहित अन्य सभी जरूरी चीजों के अनुपालन को लेकर थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिया है। उधर पुलिस अधीक्षक के थाना औचक आगमन की सूचना मात्र से ही थाने के पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के बीच हड़कंप की स्थिति बनी रही।