किशनगंज /प्रतिनिधि
बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह का किशनगंज पहुंचने पर नेताओ और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया ।इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा की राहुल गांधी की प्रस्तावित न्याय यात्रा की तैयारियों को लेकर वो किशनगंज पहुंचे है और पूर्णिया में कटिहार अररिया सहित अन्य जिले के नेताओ संग बैठक करेंगे। श्री सिंह ने कहा की किशनगंज लोकसभा सीट पर कोई लड़ाई नहीं है और पिछली बार से दुगुना वोट से इस बार चुनाव जीतेंगे ।
उन्होंने कहा की बिहार में पिछले बार सिर्फ एक सीट पर कांग्रेस पार्टी की जीत हुई थी लेकिन इस बार इंडी गठबंधन चालीस की चालीस सीट पर जीत हासिल करेगी।वही उन्होंने किशनगंज सीट पर जेडीयू की दावेदारी को नकारते हुए कहा की यह हमारी सीट है और अगर कोई दावेदारी कर रहा है तो गलत कर रहा है ।उन्होंने कहा की सीट बंटवारे को लेकर कोई समस्या नहीं है ।
इस मौके पर सांसद डॉ जावेद आजाद ने कहा की न्याय यात्रा किशनगंज जिले के गलगलिया ,ठाकुरगंज ,बहादुरगंज के रास्ते अररिया पूर्णिया के रास्ते आगे जाएगी उन्होंने कहा की यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ में उत्साह का माहौल है। पत्रकार वार्ता जिला अध्यक्ष इमाम अली उर्फ चिंटू सहित अन्य लोग मौजूद थे