ठंड से जिले में जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
टेढ़ागाछ/किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले सहित टेढ़ागाछ में प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके मे अत्यधिक ठंड बढ़ने से जनजीवन अस्त व्यस्त है।शीतलहर व घने कोहरे से आवागमन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।सभी तबके के लोग भीषण ठंड से परेशान हैं।ठंड के कारण खेतिहर मजदूरों को खेत मे काम करने में परेशानी हो रही है।खास कर गरीब किसान व मजदूरों को ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।शीतलहर व कुहासे से किसानों को जहाँ गेहूँ की खेती में फायदेमंद महसूस हो रहा है ।
वहीं खेतों में काम करने वाले मजदूर किसानों को भीषण ठंड में काम करना मुश्किल हो रहा है। दूसरी ओर सरकारी कार्यालय में ग्रामीण इलाके से पहुंचने वाले लोग भी कम संख्या में पहुंच रहे हैं।बढ़ती ठंड से सबसे ज्यादा परेशानी किसान एवं मजदूर तबके के लोगों को हो रही है। ठंड से राहत दिलाने की सरकारी स्तर से कोई राहत का कार्य नहीं चल रही है। स्थानीय लोगों ने विभाग से चौक चौराहे व सर्वजानिक स्थानों में अलाव जालने की मांग की है।
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में लगातार तापमान में गिरावट आ रही है। जिसके कारण ठंड बढ़ने लगी है और लोगों का दिनचर्या भी बदल गया है। मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग भी अब सावधानी बरतने लगे है।वे अब 7 बजे के बाद अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं। स्कूली बच्चों के लिए स्कूल जाना मंगा साबित हो रहा है।लगातार खबर आ रही है कि ठंड के कारण विद्यालय पहुँचने में कठिनाइयों को सामना करना पड़ रहा है।जिसके कारण बच्चें स्कूल पहुँच कर ठंड लगने से बेहोश हो जाते हैं।ऐसे में स्थानीय अभिभावकों ने भी बच्चों को विद्यालय में एवं विद्यालय जाने वाले रास्तो में प्रशासन से अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है।