किशनगंज /प्रतिनिधि
बुधवार को लव कुश यात्रा के किशनगंज आगमन पर भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया ।यात्रा के संयोजक नूतन पटेल ने बताया की बीते 2 जनवरी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने रथ को भगवा झंडा दिखा कर रवाना किया था। उन्होंने कहा की सिवान ,गोपालगंज सहित अन्य जिलों का भ्रमण करने के पश्चात आज किशनगंज पहुंचे है।
श्री पटेल ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताना यात्रा का मुख्य उद्देश्य है ।उन्होंने कहा की हमारे समाज के लिए जो कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वो अतुलनीय है।वही यात्रा में शामिल किन्नर समाज की अर्पिता चौधरी ने कहा की किन्नर समाज को हमेशा दूर रखने का कार्य किया गया लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने हमे सम्मान देने का कार्य किया है ।
मालूम हो की यात्रा का समापन आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होगा । वही मौके पर मौजूद भाजपा जिला अध्यक्ष ने यात्रा में शामिल सदस्यों का स्वागत करते हुए आभार जताया ।इस मौके पर जय किशन प्रसाद,सुबोध महेश्वरी,अंकित कौशिक,अरविंद मंडल ,कमलेश शर्मा,वीर रंजन सहित अन्य लोग मौजूद थे।