किशनगंज/संवाददाता
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए किशनगंज जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश द्वारा जिले में दुकानों के खुलने और बंद होने का समय निर्धारित कर दिया है ।मालूम हो कि बिहार में आगामी 6 सितंबर तक लॉक डाउन लागू है । जिला प्रशासन के द्वारा जिले में दवा दुकानों को इस दायरे से बाहर रखते हुए फल सब्जी के दुकानों को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ,वहीं किराना एवं दूध की दुकान सुबह 6 बजे से संध्या 6 बजे तक और अन्य सभी दुकानों को 12 बजे दोपहर से 6 बजे संध्या तक खोलने की अनुमति प्रदान की गई है ।वहीं मास्क पहनना अनिवार्य होगा अन्यथा जुर्माना भरना पड़ेगा ।

Post Views: 204