बिहार : कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 1 लाख 14 हजार के पार ,देखिए कहा मिले कितने मरीज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना/डेस्क

बिहार में गुरुवार को स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के 2451 नये मामले सामने आये है ।वहीं बिहार में कोरोना के 30063 कोरोना के सक्रिय मरीज है जिनका इलाज चल रहा है ।मालूम हो कि कुल संक्रमित मरीजों की संख्या  1 लाख 14 हजार 910 पहुंच चुकी है ।

राजधानी पटना में कोरोना का महविस्फोट जारी है और अकेले पटना में 367 नए मरीज मिले हैं वहीं  मुजफ्फरपुर में 174 नये केस सामने आयेकटिहार में 102,मधुबनी में 141,सारण में 99 और बेगूसराय में 97 ,किशनगंज 38,पूर्णिया 77 जबकि अररिया में 41 नए मरीज मिले है ।साथ ही अन्य जिलों में भी मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है ।

बिहार : कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 1 लाख 14 हजार के पार ,देखिए कहा मिले कितने मरीज