पटना/डेस्क
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम)पार्टी का चुनाव चिन्ह आयोग ने रद्द कर दिया है ।जानकारी के मुताबिक किसी भी पार्टी के लिए न्यूनतम 4% वोट आवश्यक होता है चुनाव चिन्ह के लिए ।लेकिन पूर्व मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी ने पिछले चुनाव में उतना मत हासिल नहीं किया था ।
जिसके बाद आयोग के द्वारा चुनाव चिन्ह टेलीफोन छाप को रद्द कर दिया गया है ।मालूम हो कि हम को पिछले लोकसभा चुनाव में महज 2.3 से तीन प्रतिशत ही मत मिले थे जिसके कारण जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पार्टी को अपना चुनाव चिन्ह टेलिफोन खोना पड़ा है.।वहीं पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस बार मांझी ने कप प्लेट के लिए आवेदन दिया है ।इस संबंध में मांझी ने वर्चुअल बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को दी है।
Post Views: 177