पटना/डेस्क
बिहार में मंगलवार को स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटो में 3257 नए कोरोना संक्रमित की पहचान हुई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,09,875 हो गई। मालूम हो कि राज्य के दस जिलों में एक सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मिले। पटना में सर्वाधिक 369 नए संक्रमितों की पहचान हुई।
जबकि औरंगाबाद में 138, बेगूसराय में 164, भागलपुर में 185, पूर्वी चंपारण में 200, मधुबनी में 234, मुजफ्फरपुर में 136, पूर्णिया में 139, सहरसा में 116, सारण में 153 नए संक्रमित की पहचान की गई। वहीं अररिया में 97, अरवल में 34, बाँका में 29, भोजपुर में 66, बक्सर में 71, दरभंगा में 43, गया में 64, गोपालगंज में 61, जमुई में 8, जहानाबाद में 46, कैमूर में 22, कटिहार में 96, खगड़िया में 31, किशनगंज में 49, लखीसराय में 50, मधेपुरा में 43, मुंगेर में 51, नालंदा में 94, नवादा में 23, रोहतास में 68, समस्तीपुर में 45, शेखपुरा में 28, शिवहर में 22, सीतामढ़ी में 94, सीवान में 32, सुपौल में 35, वैशाली में 42 और पश्चिमी चंपारण में 81 नए संक्रमित मिले।
स्वास्थ विभाग के मुताबिक विगत 24 घंटे में कुल 1,12,781 सैम्पल की जांच हुई है।वहीं अबतक कुल 80,740 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 28,576 है।बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 73.48 है। मालूम हो कि बीमारी से 558 लोगो की मौत अलग अलग जिलों में हुई है ।वहीं जानकारी के मुताबिक राज्य के 6 जिलों में बुधवार से स्वास्थ विभाग द्वारा सिरो प्रक्रिया शुरू की जाएगी ।