उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवोत्तर, बिरनिया में अज्ञात चोरों ने चापाकल चोरी कि घटना को दिये अंजाम….
बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवोत्तर, बिरनिया विद्यालय में लगे दो हैंडपंप को देर रात्रि अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गयी.जहां घटना को अंजाम दिए जाने के उपरांत चोर मौके से फरार होने में सफल रहे. घटना कि जानकारी विद्यालय में कार्यरत शिक्षा सेवक /तालीमी मरकज कर्मी के द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक को सुबह में दिया गया।
प्रधानाध्यापक के द्वारा घटना कि लिखित शिकायत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बहादुरगंज के कार्यालय एवं बहादुरगंज थाना को दी गयी.वहीँ सुचना पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बहादुरगंज रेणु कुमारी ने विद्यालय परिसर पहुंचकर घटना के संदर्भ में अवगत हुए.
वहीँ इस संदर्भ में थानाध्यक्ष बहादुरगंज ने बताया कि प्रधानाध्यापक द्वारा लिखित शिकायत दि गयी है वहीँ पुलिस मामले कि छानबीन में जुट गयी है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर अग्रतर कार्यवाही कि जायगी.