किशनगंज :विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता के परिणामों की हुई घोषणा,विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार ,पटना एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा निर्गत वार्षिक खेल कार्यक्रम के आलोक में जिला शतरंज संघ एवं चेस क्रॉप्स के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा रविवार को खेल भवन खगड़ा में जिला-स्तरीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता संपन्न करवाने के पश्चात इसका परिणाम घोषित कर दिया गया है।

इस संबंध में वरीय उप समाहर्ता- सह-जिला खेल पदाधिकारी रंजीत कुमार ने सूचित किया कि इस आकर्षक शतरंज प्रतियोगिता में अपने जिले के 21 सरकारी व निजी विद्यालयों से 170 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इन्हें अंडर 14, 17 एवं 19 बालक व बालिका विभागों में बांटकर इस प्रतियोगिता को सुसंपन्न करवाया गया। प्रत्येक विभाग से शीर्ष के 4 खिलाड़ियों को राज्य-स्तर पर अपने जिले का प्रतिनिधित्व करने हेतु चयनित किया गया। अंडर 14 बालक में ऋत्विक मजूमदार, आयुष कुमार, नमन कुमार एवं फरान ए अहमदी का चयन हुआ।

जबकि बालिकाओं में पलचीन जैन,रिया गुप्ता ,दृष्टि दिया प्रामाणिक एवं राधिका कुमारी ने बाजी मारी। वहीं अंडर -17 बालक में मोहम्मद अमानुल्लाह, दीपंकर बर्मन, आकाश कुमार एवं देवराज सिन्हा ने पात्रता अर्जित करने में सफलता पाई। बालिकाओं में तराशा कुमारी, आन्वेषा बनर्जी, रिया श्री एवं तृषा गुप्ता अव्वल सिद्ध हुए। अंडर-19 बालक में दिव्यांशु कुमार सिंह ,कन्हैया कुमार एवं प्रिंस कुमार यादव क्रमशः प्रथम से तीसरे स्थानों पर रहे। बालिकाओं में ज्योती कुमारी, संपूर्णा दास, लक्ष्मी कुमारी प्रामाणिक एवं रुचि कुमारी राय का चयन किया गया। इन सारे विजेताओं को मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। व्यवस्था संभालने में जिला शतरंज संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता, वरीय संयुक्त सचिव एवं चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार, संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, निरोज खान ,रोहन कुमार, सहायक सचिव मुकेश कुमार, रुद्र तिवारी ,दीया दत्ता एवं अन्य सक्रिय रहे।

किशनगंज :विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता के परिणामों की हुई घोषणा,विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत