Search
Close this search box.

प्रताप मध्य विद्यालय में छात्र छात्राओं को शतरंज का दिया गया प्रशिक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

चेस-इन- स्कूल योजना के तहत इन दिनों विद्यालयों में जिला शतरंज संघ द्वारा चेस क्रॉप्स के सहयोग से इच्छुक विद्यार्थियों को शतरंज खेल की नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान करना जारी है। इस सूत्र में शुक्रवार को लाइन मोहल्ला स्थित प्रताप मध्य विद्यालय में विद्यार्थियों को शतरंज खेल का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने सूचित किया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार साहा के आग्रह पर यहां दो-दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रमुख श्री कर्मकार संघ के संयुक्त सचिव रोहन कुमार, सहायक सचिव मुकेश कुमार एवं रूद्र तिवारी ने संयुक्त रूप से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को शतरंज खेल की विधिवत जानकारी दी।

इसमें मनीष कुमार राय, शुभम कुमार, शिवम कुमार राय ,आदित्य कुमार गुप्ता, आनंद कुमार, दीपक कुमार, आशीष कुमार, हर्ष कुमार ,रोशनी कुमारी, आंचल कुमारी, संजना कुमारी, साना परवीन, खुशी कुमारी, जारा खातून ,नंदनी कुमारी, पूर्णिमा रजक, निशा परवीन, नुसरत खातून सहित लगभग चार दर्जन छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मौके पर शिक्षकवृंद यथा प्रबीर प्रसून, मोहम्मद सलमान रागीब, मोहम्मद नदीम अख्तर, नीलाद्री दत्ता, प्रदीप कुमार पासवान, सीमा घोष, ईला अधिकारी, पिंकी पल्लवी, सुप्रिया रानी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

प्रताप मध्य विद्यालय में छात्र छात्राओं को शतरंज का दिया गया प्रशिक्षण

× How can I help you?