किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह – जिलाधिकारी, तुषार सिंगला की अध्यक्षता में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारी हेतु 01.01.2024 के आधार पर फोटो निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत् विभिन्न गतिविधियों से संबंधित पदाधिकारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक मतदाता सूची में नाम जोड़ने ,जनसंख्या अनुपात में सुधार ,युवा नागरिकों एवम दिव्यांगजनों के पंजीयन संबंधी जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा दी गई ।वही FLC कार्य प्रगति की समीक्षा की गई ।डीएम श्री सिंगला ने बताया की 27अक्टूबर से 9 दिसंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ा जायेगा।
वही उन्होंने कहा की जबकि 26 दिसंबर तक दावा आपत्ति का निपटारा किया जाएगा एवं 5 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। वही उन्होंने कहा की विशेष अभियान चला कर मतदाता सूची में नाम जोड़ा जायेगा इस अवसर पर अनुमंडलाधिकारी सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ,सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी , उप निर्वाचन पदाधिकारी ,अवर निर्वाचन पदाधिकारी सहित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे ।