किशनगंज /सागर चन्द्रा
बिजली का तार चोरी कर भाग रहे दो चोर को विद्युत विभाग के कर्मियों ने पकड़ लिया। आरोपियों से आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा किशनगंज के कनीय विद्युत अभियंता मो शहनवाज आलम की लिखित शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध टाउन थाना में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार दुर्गा पूजा के दौरान दो व्यक्ति टोटो से बिजली का तार चोरी कर ले जा रहा था। जिसे पूरबपाली स्थित नोर्थ बिहार पावर डिस्ट्रब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के कर्मियों ने लगभग एक क्विंटल अल्युमिनियम तार के साथ दबोच लिया। आरोपियों की पहचान चपरासी टोला खगड़ा निवासी अकाश कुमार पिता मो लाल उर्फ लालू और मोहीउद्दीनपुर निवासी राज खान पिता मो इलियास के रूप में की गई है।
Post Views: 424