किशनगंज :मोबाइल दुकान में हुई लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


किशनगंज/ दिघलबैंक/प्रतिनिधि

बुधवार रात दिघलबैंक थाना क्षेत्र के हरूवाडांगा मैन रोड स्थित बाबुल मोबाइल दूकान से अज्ञात चोरों ने लोहे की शटर काटकर दर्जनों मोबाइल उड़ा ले गए । प्राप्त जानकारी के अनुसार मोबाइल दूकानदार साकिब अहमद उर्फ बाबुल रोज की तरह बुधवार देर शाम अपनी दुकान बंद कर अपने घर सिंघीमारी चला गया।

देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लोहे की शटर काटकर दुकान में रखें एक दर्जन के करीब स्मार्टफोन और 200 के करीब कीपैड फोन चोरी कर ली है। दुकानदार की सूचना पर दिघलबैंक थाना पुलिस गुरुवार की सुबह घटना की पूरी घटना की जानकारी लेते हुए जांच में जुट गई है।

किशनगंज :मोबाइल दुकान में हुई लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस