नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों ने अमीन को बनाया शिकार,कीमती सामान लेकर हुए फरार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

त्योहारों के शुरू होते ही नशा खुरानी गिरोह एकबार फिर से सक्रिय हो गया है। इस बार गिरोह के सदस्य ने राजस्व विभाग के विशेष सर्वेक्षण अमीन को अपना निशाना बनाया है। शाही तिरूपति बस में किशनगंज तक की यात्रा
के दौरान गिरोह ने मीठापुर पटना निवासी विशाल कुमार को अपना शिकार बनाया।

बस में यात्री बनकर सफर कर रहे नशा खुरानी गिरोह के सदस्य ने विशाल को धोखे में रखकर उसे नशीला पदार्थ खिला दिया। विशाल के बेहोश होते ही बदमाश उसका लैपटॉप, मोबाइल, नगद व अन्य कीमती सामान चोरी कर फरार हो गया।

गुरुवार सुबह बस के किशनगंज पहुंचने पर उसे अपनी बर्थ पर बेहोशी की अवस्था में पाया गया। साथियों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। विशाल के होश में आने के बाद चोरी की रकम का खुलासा हो सकेगा।

नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों ने अमीन को बनाया शिकार,कीमती सामान लेकर हुए फरार