युवक को रंगे हाथो चोरी करते लोगो ने दबोचा ,जमकर हुई पिटाई

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

ई रिक्शा से बैटरी चोरी कर रहे चोर को स्थानीय लोगों ने रंगेहाथ दबोच लिया। आरोपी की पहचान मोतीबाग निवासी आकाश कुमार के रूप में की गई। आरोपी नशे का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए अक्सर चोरी की घटना को अंजाम देते रहता है।

शहर के शीतला मंदिर चौक के समीप घटित घटना के बाद लोगों ने आरोपी को खंभे से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को आक्रोशित लोगों के चंगुल से छुड़ाकर अपने कब्जे में ले लिया। टाउन थाने में आरोपी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है।