पुलिस ने दो लोगो को किया गिरफ्तार
टेढ़ागाछ/किशनगंज /प्रतिनिधि
टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत के वार्ड नंबर 03 स्थित कुवाड़ी में रविवार की रात बहू के द्वारा अपनी ही सास की निर्मम हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात बहू गौरी देवी ने अपनी सास तारा देवी(62) की हत्या गला दबाकर कर दी।
स्थानीय लोगों को इस घटना की जानकारी सोमवार की सुबह मिली।घटना की खबर मिलते ही सनसनी फैल गयी।ग्रामीणों द्वारा चौकीदार को घटना की सूचना दी गई।चौकीदार द्वारा टेढ़ागाछ पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष धनजी कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर तहकीकात में जुट गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतका तारा देवी का एकलौता पुत्र का नाम विनोद मंडल है।जो बाहर कमाने गया हुआ है।घर में सास बहू एवं छोटे छोटे पोता पोती रह रहे थे।विगत रात बहू गोरी देवी ने अपनी सास तारा देवी की हत्या गला दवाकर कर दी।इस घटना को अंजाम देने में बहू गौरी देवी के पिता जीतन लाल मंडल ग्राम दुर्गापुर थाना बहादुरगंज ने साथ दिया है।थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने बताया मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेजा गया।इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी कर पूछताछ की जा रही है।